वाणी विनायक संस्था द्वारा नमन कार्यक्रम के तहत मनायी गई सुभाष जयंती

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वाणी विनायक संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती को बूरा वाली गली स्थित कार्यालय पर नमन कार्यक्रम के अन्तर्गत मनायी गयी। संस्था प्रमुख राज गौरव पाण्डेय ने संचालन करते हुए कहा कि इस वर्ष नेता जी की जन्यती को पराक्रम दिवस के रूप में मानाया जा रहा है। हर युवा को आलास्य छोडक़र पराक्रमी, साहसी और वीरता के साथ में देश भी उन्नती व विकास में सहयोग करना चाहिए। मुख्य: वक्ता राकेशानन्द ने कहा की घुमना स्थित सुभाष गेट को स्वनाक्षरो में अंकित कर प्रशासन से उसके जीर्णोद्धार को करने की मांग की। आदित्य दीक्षित डब्बू ने कहा कि नेता जी के संघर्ष बलिदान को दृष्टिगत रखते हुए अपने बच्चों के अन्दर भी क्रान्तीकारियों की जीवन गाथा को भी सुनाना चाहिए। अमित सक्सेना ने कहा कि हमें अपने घरों में होने वाले निजी कार्यक्रमों में सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह, राजगुरु, रामप्रसाद आदि क्रांतिकारियों की तस्वीर लगानी चाहिए। कुलभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दिन हम एक नई शुरुआत कर सकते है और शहर के मोहल्लों में नेता जी के बारे में जानकारी दें। इस मौके पर राम गोपाल वर्मा, धीरज मौर्या, सत्या, संध्या पाण्डेय, रामजी राजपूत, सुनील टण्डन, रितुल वर्मा, पार्थिवी पाण्डेय, अनूप शर्मा, अशोक शाक्य, शरद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं विश्व हिन्दू महासंघ ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की १२८वीं जयंती विचार गोष्ठी के साथ मनायी। आयोजक रवि बाजपेयी ने कहा कि क्रांतिकारियों में सबसे ऊपर नेता जी का नाम है। हम युवा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलकर प्रेरणा लें। मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला। रवि बाजपेयी ने कहा कि क्रांतिकारियों के प्रति भावना रखें और उनके आदर्शों पर चले। शिवम त्रिपाठी ने कहा कि नेता जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई। संचालन कर रहे आदित्य दीक्षित ने कहा कि घुमना स्थित सुभाष गेट का जीर्णोद्वार किया जाये। राकेशानंद व राजगौरव पाण्डेय ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सुनील गुप्ता, रघुवंश, मुरारी अवस्थी, कुलभूषण श्रीवास्तव, यशस्वी मिश्रा मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *