महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में सुभाष जयंती पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

 जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा ने अर्पित की सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय बढ़पुर में गुरुवार को पराक्रम दिवस का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के निदेशक रोहित तिवारी ने नेता सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रवक्ता गजेन्द्र राजपूत व सुनील कुमार राजपूत, अनुराग गंगवार, अतुल त्रिवेदी, टिन्कू दुबे ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार व्यक्त किये और कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए नेता जी का अहम योगदान रहा। उनके द्वारा किये गये कार्यांे पर प्र्रकाश डाला गया। साथ ही युवाओं से अपील की कि नेता जी के आदर्शों पर चले यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा ने कार्यालय पर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनायी। अध्यक्षता कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने की। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नेता जी को श्रद्धांजलि दी। उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि नेता जी के जीवन आदर्श व सिद्धांत को सदिया कभी भुला नहीं सकती है। आने वाली पीढ़ी नेता जी के पद चिन्हों पर चलकर प्रेरणा ले। शिवाजी कटियार, रामनारायण मिश्रा ने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन हुआ। इस मौके पर डा0 मेहंदी हसन, प्रभु दयाल, नरेन्द्र कुमार शर्मा, पृथ्वी नारायण, शिवकुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *