फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़ती सडक़ दुघर्टनाओं को रोकने लिए शासन ने सडक़ सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने स्टाफ के साथ बच्चों को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई। आकाश पाल ने बच्चों को यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाओं से होने वाले जान माल की हानि से कैसे बचा जा सकता है। प्रार्थना सभा में देश के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानाध्यापक ने आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान स्वतंत्रता सेनानी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, परसों राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को मनाया जाएगा, इसी बीच 25 जनवरी से 31 तक द्वितीय सत्र परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें सभी बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
सडक़ सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरुक कर दिलायी गई शपथ
