दिल्ली के विधायक अनिल बाजपेयी एवं पूर्व जिला जज ने की जलसे में शिरकत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सूफी संत महात्मा रामचंद्रजी महाराज का सालाना जलसा फतेहगढ़ स्थित उनकी समाधि पर शुक्रवार को पूरी शान-ओ-शौकत के साथ शुरु हुआ। देश भर से आये उनके अनुयाइयों ने समाधि पर आन्तरिक अभ्यास (ध्यान) एवं शान्तिपाठ में भाग लिया। सजदा करने वालों में पूर्व जिला जज अलका श्रीवास्तव एवं दिल्ली सरकार के आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी भी शामिल रहे। देश के चार बड़े सिलसिलों में से एक नक्सबन्दिया सिलसिले के ३६वें गुरु सूफी संत महात्मा रामचंद्र के सालाना जलसे में पूर्व जिला जज अलका श्रीवास्तव एवं दिल्ली गांधी नगर के आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी सहित अनेक प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी शामिल हुए तथा शान्तिपाठ एवं आन्तरिक अभ्यास में भाग लिया। जलसे मे शामिल अनुयाई खुद को रुहानी ताकत से जोडक़र महात्मा रामचंद्र की याद में खोये नजर आये।जलसे को संबोधित करते हुए महात्मा जी के प्रपौत्र सूफी संत विनय सक्सेना ने कहा कि रामचंद्र ने धार्मिक कट्टरता से ऊपर उठकर सर्व धर्म सम्भाव का पाठ पढ़ाया तथा निरंकार ब्रह्मा से जुडऩे की पद्धति सिखायी। ग्वालियर से पधारीं जोत्सना श्रीवास्तव ने महात्मा रामचंद्र की शान में प्रस्तुति की-तेरे दामने करम का जिसे मिल गया सहारा, हर एक मौज तूफां खुद बन गयी किनारा। समारोह में महात्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गई। रामचंद्र की पौत्रवधू माधुरी सक्सेना से भक्तों ने आशीर्वाद लिया। सामूहिक भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रदीप बिसारिया, समीर सक्सेना, गिरीशचंद्र बाथम, रामबाबू, डॉ0 वीरेंद्र कुमार सक्सेना, मौलाना इरशाद हुसैन एवं राजीव भगौलीवाल आदि ने व्यवस्था संभाली।
महात्मा रामचंद्र की समाधि पर बही ध्यान और भक्ति की सूफियाना बहार
