फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक ने वन महोत्सव सप्ताह के अंदर पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन परिसर पहुंचकर वृक्षारोपण किया। साथ ही उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों से भी वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी समुचित देखभाल बच्चे की भांति करनी चाहिए, क्योंकि वृक्ष हैं तो हम हैं। वृक्षों से हमें जीवन रुपी ऑक्सीजन मिलती है। बगैर ऑक्सीजन के हम एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकते हैं। इसलिए हम सबको प्रण लेना चाहिए कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायें। साथ ही दूसरों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में किया वृक्षारोपण
