आईटीआई के 866 अभ्यार्थियों को वितरित किये गये टेबलेट

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सडक़ पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सुशील कुमार शाक्य, विधायक डा0 सुरभि एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर किया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 18 विधायें है। जनपद में 02 विधायें हैगर टूल किट मेकर एवं ट्रेडिशनल बास्केट गेकर का संचालन किया गया है। हैमर टूल किट गेकर में 32 प्रशिक्षार्थियों का बैच एवं ट्रेडिशनल बास्केट मेकर में 36 प्रशिक्षार्थियों का बैच बनाकर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। अतिथियों व जिलाधिकारी ने विचार रखे और कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रतिभागियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। विस्तार से जानकारी दी। नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने बुके देकर अतिथियों को सम्मानित किया। आईटीआई के ४२२ अभ्यार्थियों को, राजकीय आई0टी0आई0 अमृतपुर के 241 एवं राजकीय आई0टी0आई0 कायमगंज के 183 अभ्यर्थियों को कुल 866 टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम कर संचालन सच्चिदानन्द सागर के द्वारा किया। इस मौके पर रजनेश राजपूत, मनोज मिश्रा, बृजेश कुमार कार्यदेशक, रंजीत कुमार सुमन, अतिशय अवस्थी, राज किशोर महतो, विश्वनाथ राम एवं रामस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *