फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका महाविद्यालय आवास विकास लोहिया पुरम में परीक्षा के उपरांत सेमिनार हाल में एक सेमिनार का आयोजन हुआ। सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए 17 से 30 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार सिंह, संयोजक डॉ0 ज्ञान प्रकाश सक्सेना, जिला नोडल अधिकारी डॉ0 आलोक बिहारी लाल की मार्गदर्शन सहयोग प्रेरणा उल्लेखनी रही। सेमिनार में छात्राओं, शिक्षकों ने सडक़ सुरक्षा पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया और सभी में संकल्प व शपथ ली कि भविष्य में सदैव ही यातायात के नियमों का पालन करेंगे और सभी से करवाएंगे। जिससे कि समाज में सभी का बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रहे और समाज में खुशहाली बनी रहे, सभी लोग आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचे रहे। यातायात पुलिस, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र, समस्त छात्राओं, अध्यापक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
केडी बालिका डिग्री कालेज में सडक़ सुरक्षा के तहत सेमिनार का हुआ आयोजन
