आ गया तहव्वुर राणा…दिल्ली में उतरा विमान, बढ़ाई गई सुरक्षा

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आ गया है. उसे अमेरिका से लाया गया है. तहव्वुर को जिस स्पेशल विमान से लाया गया है उसकी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है. इस हाई प्रोफाइल आतंकी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पर तैनात है.LIVE: तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, एयरपोर्ट पर पहुंचते ही NIA ने किया  गिरफ्तार, आतंकी से होगी पूछताछ - India TV Hindi

नई दिल्लीः मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। एनआईए की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके लेकर पहुंची। इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।  राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।

तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर दिल्ली पहुंची NIA

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पहुंचते ही तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • तहव्वुर राणा भारत आ गया है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर स्पेशल विमान की लैंडिंग हुई है.
  • NIA मुख्यालय में बने इन्वेस्टीगेशन सेल में सिर्फ 12 लोगों की एंट्री होगी. सेल तीसरी मंजिल पर बनाया गया है. जिन्हें एंट्री मिलेगी उनमें एनआईए के डीजी सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, और डीआईजी जया रॉय हैं.
  • तहव्वुर हुसैन राणा की NIA कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के गेट के बाहर कवरेज कर रहे पत्रकारों के आईडी कार्ड भी चेक की जा रही है. दिल्ली पुलिस मिले इनपुट पर सतर्कता से काम कर रही है. मीडिया की कोर्ट के अंदर एंट्री बैन की गई है.
  • NIA हेडक्वार्टर के सामने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है. NIA के ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है.
  • डीसीपी साउथ NIA ऑफिस पहुंचे हैं. वह NIA दफ्तर के बाहर की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
  • सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर हुसैन राणा के 9 से 10 बजे के बीच आने की संभावना थी लेकिन बीच मे फ्यूल रिफलिंग के चलते एक स्टॉपेज लिया गया है. तहव्वुर राणा को कहां से निकाल कर NIA हेडक्वार्टर लेकर जाना है, इसका फैसला लास्ट मोमेंट पर होगा. स्वाट कमांडो को अलर्ट पर रखा गया है.
  • तहव्वुर हुसैन राणा की NIA कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *