फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। समस्त शिक्षकों ने विद्यालय परिवार की ओर से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया। नोडल संकुल शिक्षक राहुल वर्मा ने बैठक में एंजेडा विभिन्न बिन्दुओं पर पढ़ा और चर्चा की। जिसमें निपुण लक्ष्य डीबीटी में आधार प्रमाणीकरण, आधार आइडी पर चर्चा की। अध्यक्षता अतुल पाठक ने की। बीना कुमारी एवं रीता व संदीप शुक्ला ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर राजेश यादव, शिवम अवस्थी, वंदना सिंह, प्रियंका, अपराजिता, अनिल सिंह, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, साजिद खान आदि शिक्षक मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न
