फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ की राजेपुर इकाई एवं संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर बीआरसी पर आयोजित हुई। सेल्फी द्वारा उपस्थिति देने के संदर्भ में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों से कार्य समिति के पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अग्रिम रणनीति पर चर्चा की गई।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे अध्यापक वर्ग के बीच में जाकर सेल्फी अटेंडेंस देने के संबंध में सहमति अथवा सहमत प्राप्त करें और आगामी 11 एवं 12 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा ले और विरोध स्वरूप कोई भी अध्यापक सेल्फी से अटेंडेंस ना दे। बैठक में अमित मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष, राम यादव राहुल आर्य अध्यक्ष संघर्ष समिति, पवन यादव, महेंद्र कुशवाहा, योगेश राजपूत, विकास रावत, ललित यादव, नीलम राठौर, आलोक कुमार, अनुराग कुमार आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
11 व 12 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में शिक्षक बढ़-चढक़र ले भाग
