दोहरे हत्याकांड में एक ही परिवार सहित दस लोगों पर हत्या के मामले में दोष सिद्ध

सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि नियत
सरह के चर्चित हत्याकांड के सभी आरोपी पर दोष सिद्ध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पिता पुत्र के हत्यारे को अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश विशेष ई0सी0 एक्ट न्यायाधीश तरुण कुमार प्रथम ने दोहरे हत्याकांड मामले में अरविंद, गोविंद, गोपाल, समर सिंह उर्फ समरे, अनिरुद्ध उर्फ बौका, सरविंद पुत्रगण सुखपाल, महेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह पुत्रगण हरिपाल, शिवेंद्र पुत्र शिवपाल समस्त निवासीगण ग्राम सरह कोतवाली फतेहगढ़ को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। सजा के बिंदु पर 9 जून की तिथि नियत है।
बीते दो वर्षों पूर्व कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम सरह निवासी त्रिपुरारी पुत्र बृजनंदन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 23 जुलाई सुबह लगभग 8 बजे मेरी आंखों के सामने मेरे पिता ब्रजनन्दन, भाई चंदन अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी उपरोक्त लोग एक राय होकर दुकान पर आए तथा मेरी आंखों के सामने दुकान पर धारदार हथियार व नाजायज असलाहों से सभी अभियुकगणों ने जान से मारने की नियत से एक राय होकर प्रहार कर दिया। वादी के पिता व भाई ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, तो सभी आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी तथा कुल्हाड़ी, तलवार से हमला करने लगे। पिता की जेब से 8800 रुपए जबरदस्ती छीन लिए थे। इससे पहले पहले 19 जुलाई 2023 को दुकान में घुसकर पीडि़त के पिता बृजनंदन के ऊपर सभी अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से हमला किया था तथा 3800 रुपए जेब से जबरदस्ती छीन लिए थे। जिसका प्रार्थना पत्र पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिया था। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मैं अपने पिता व भाई को मरणासन्न अवस्था में ले जाकर डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए रेफर कर दिया था। उसके बाद उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मेरे पिता बृजनंदन की उपचार के समय मृत्यु हो गई थी। कुछ दिन उपचार के दौरान चंदन की भी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया था। विवेचक ने साक्ष्य गवाह के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। बचाव पक्ष की दलील व शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार की पैरवी के आधार पर न्यायाधीश तरुण कुमार प्रथम ने अरविंद, गोविंद, महेंद्र, रामवीर, गोपाल, समर सिंह, अनिरुद्ध, शिवेंद्र, धीरेन्द्र एवं सरविंद को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि नियत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *