फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। जुमे की नमाज के दौरान शहर की जामा मस्जिद पर तैनात फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बकरीद के त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताते चलें कि आज जुमा था। जिसके चलते बीबीगंज चौकी के सामने स्थित नई ईदगाह का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी पुलिसकर्मी निगरानी करते दिखाई दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि कोई भी सडक़ पर नमाज न पढ़े। इसके बाद अवाजपुर स्थित पुरानी ईदगाह का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी नई परंपरा नहीं पडऩे दी जाएगी। पुरानी परंपराओं के अनुसार जहां भी नमाज अदा होती है वहां पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न कराई जाएगी। इस संबंध में मौलाना शाही इमाम को भी अवगत कराया गया है।
ईद-उल-अजहा त्यौहार के चलते नोडल अधिकारी नियुक्त
ईद-उल-अजहा त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजाम किये हैं। हर थाना क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट नामित किये गये। जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-जुहा का त्यौहार सम्पन्न हो सके। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संपूर्ण नगरीय क्षेत्र फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, मऊदरवाजा, कादरीगेट थाना क्षेत्र में ईद-उल-अजहा पर शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम रजनीकांत को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सदर में शांति व्यवस्था से त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए तैनात किया गया है। एसडीएम रविंद्र सिंह को संपूर्ण तहसील क्षेत्र कायमगंज, एसडीएम अतुल कुमार सिंह को संपूर्ण तहसील क्षेत्र अमृतपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा को कादरीगेट थाना क्षेत्र में तैनात किया गया है। एसडीएम संजय कुमार सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में तैनात किया गया। तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को कमालगंज थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम गजराज सिंह को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में तैनात किया गया। तहसीलदार विक्रम सिंह चतुर्थ को कंपिल थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। शमशाबाद थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था और त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए नया तहसीलदार मनीष वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। नायब तहसीलदार सृजन कुमार को कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र में तैनात किया गया है। नायब तहसीलदार सनी कनौजिया मेरापुर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। चकबंदी अधिकारी उमाशंकर अमृतपुर थाना क्षेत्र में तैनात किए गए है। नायब तहसीलदार अनवर हुसैन राजेपुर थाना क्षेत्र में व्यवस्था देखेंगे। नायब तहसीलदार हर्षित सिंह जहानगंज थाना क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालेंगे।