फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लूट व चोरी के मामले में पुलिस ने ११ महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जेवरात बरामद कर लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट पुलिस ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 167/25 धारा- 304(2)/317(2)/3(5) बीएनएसए, मु0अ0सं0 169/25 धारा-304(2)/317(2)/3(५) बीएनएस व मु0अ0सं0 170/25 धारा-303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस मे प्रकाश में आये 11 नफर अभियुक्तागण सोनिया पत्नी राजेश, उजीता पत्नी सुनील, गीता पत्नी सूरजभान, अंजली पुत्री वीरू, बबीता पत्नी रिंकू, राजवती पत्नी कालीचरन, अंजू पुत्र जगदीश, राजकुमारी पत्नी राजेश, सोनू पत्नी वीरू, कशमीरा पत्नी करतार सिंह व सीमा पत्नी सिकन्दर, समस्त निवासीगण इकरन आजाद नगर, थाना चिकसाना, जनपद भरतपुर राजस्थान को मय मुकदमा उपरोक्तों में लूट/चोरी किये गये 09 अदद बटुआ जिसमे 03 अदद सोने की चैनें, जिसमें (06 टुकड़े व एक पूरी चेन), एक अदद पैन्डल, एक जोडी टॉॅप्स पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु व आधार कार्ड के साथ दिनांक 06.06.2025 को समय करीब 11.45 बजे देवरामपुर क्रासिंग के पास खाली पड़ी प्लाटिंग में बने एक गुमटी से गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पीडि़त सौरभ सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी शान्ती नगर पजावा थाना कादरीगेट ने बीते दिनों कादरीगेट थाना पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि उसकी पत्नी निशा से 10-11अज्ञात महिलाओं ने घेरकर मारपीट करके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
लूट/चोरी के माल सहित 11 महिलाएं गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
