कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र गाँव पपड़ी के पास देर रात 12 बजे एक सीएनजी गैस सिलेंडरों से भरी डीसीएम पेड़ से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना पर एसएसआई सुरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सारी रात कड़ी मशक्कत के बाद सुबह क्रेन ने गाड़ी उठाई। गनीमत रही कि कोई घटना घटित नहीं हुई।
गुरुवार रात 12 बजे फर्रुखाबाद की ओर से कायमगंज आ रही सीएनजी सिलेंडरों से भरी डीसीएम कायमगंज-फर्रुखभाद मार्ग ग्राम पपड़ी थाना कायमगंज के पास पहुँचते ही पेड़ से टकराकर पलट गई। कुछ देर तक तो लोग उसके पास जाने का साहस न जुटा सके। चालक भी अंधेरे का लाभ उठाकर कहीं दुबक गया। घटना की सूचना पर एसएसआई सुरजीत सिंह वहां पहुंच गए। चालक ने गाड़ी मालिक बरेली निवासी सचिन को जानकारी दी। जिस पर वे रात 3 बजे मौके पर पहुंच गए। सुबह गाड़ी को क्रेन के माध्यम से सीधा कराया। डीसीएम स्वामी सचिन ने बताया कि गाड़ी शाहजहांपुर से कायमगंज आ रही थी। उन्होंने चालक को नींद की झपकी आने की संभावना जताई है।
सीएनजी गैस सिलेंडर से भरी डीसीएम पेड़ से टकराकर पलटी
