नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बकरीद के त्यौहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। वहीं नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में किया तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित थाना प्रांगण में बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलायी गयी। बैठक के दौरान बताया गया कि नायब तहसीलदार विक्रम सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। बैठक में नायब तहसीलदार विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थाना अध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी ने सभी धर्म गुरुओं से विचार विमर्श करने के बाद सभी से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील की। नायब तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को अवगत कराते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी वाले मलबे को बाहर नालियों में ना बहाये और अपने घरों के अंदर कुर्बानी करें। कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी ना करें। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरा जिला प्रशासन सतर्क है। ऐसे ही कई निर्देश अधिकारियों ने दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, नायब तहसीलदार विक्रम सिंह तथा क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
बकरीद के त्यौहार को लेकर अधिकारियों ने ली बैठक, दिये दिशा निर्देश
