ग्रह रक्षा व संरक्षण की ली शपथ, स्वच्छता का संदेश देकर सडक़ से इकट्ठा किया कचरा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 53वें विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के दूसरे दिन बेवर रोड बघार स्थित मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 9:30 बजे किया गया। जिसमें उप प्रधानाचार्य डॉ0 नीतूश्री ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम में डॉ0 रुमा डे, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 समर्पिता भट्टाचार्य, डॉ0 रेशमा, डॉ0 कविता शर्मा, डॉ0 आनंद बाजपेई, डॉ0 सचिन कुमार दीक्षित और डॉ0 मोहम्मद अनस खान ने अपने विचार साझा किए। गैर शिक्षण स्टाफ जिसमें राहुल, अनिकेत, नीरज और रवि शामिल थे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीजी शोधार्थियों और इंटर्न छात्रों ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने कैंपस से बघार तक एक रैली निकाली। जिसमें उन्होंने अपने ग्रह की रक्षा और संरक्षण के लिए शपथ ली। रैली के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को प्लास्टिक के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने समुदाय को प्लास्टिक के विकल्प सामग्री के बारे में शिक्षित किया और समाज में स्वच्छता को बढ़ावा दिया। प्रतिभागियों ने सडक़ों से कचरा इक_ा किया। कार्यक्रम का समापन प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ, विषय पर क्रेंद्रित एक प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ। यह कार्यक्रम संस्थान की ओर से समाज के उत्थान के लिए एक छोटी किन्तु सराहनीय पहल है।
मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
