लखनऊ, समृद्धि न्यूज। कपड़ा व्यापारी ने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। चौक इलाके में अपने फ्लैट में व्यापारी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया। इलाज के दौरान तीनों की मौत भी हो गई। चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता और 16 साल की बेटी की अचानक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां स्थित एक फ्लैट से तीनों की लाश मिली हैं। जानकारी के मुताबिक शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे। हालांकि, आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उन्होंने परिवार सहित यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस को शोभित के भाई शेखर रस्तोगी ने सुबह सूचना दी कि उनका भाई शोभित, भाभी सुचिता और भतीजी ख्याति अपने फ्लैट में बेहोश पड़े हैं। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।