डील शब्द पर हुआ विवाद: भाजपा एमएलसी व आईपीएस की बीच हो गयी बहस, वीडियो वायरल

कानपुर: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दौरान एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसद रमेश अवस्थी ने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। जिसमे सेना इलेवन व सांसद इलेवन की टीमों ने क्रिकेट मैच खेला था।

इस दौरान जब एमएलसी साहब अंदर जाने लगे तब एसीपी कैंट ने पाठक के सुरक्षाकर्मियों से उनके बैज नंबर और नाम पूछा साथ ही वेपन अंदर न ले जाने की बात कही। इसी पर अरुण पाठक भडक़ गए, पहले तो दोनों अधिकारियों को उन्होंने बताया कि मुझसे जो कहना है कहिए इसी बीच जब एडीसीपी ने एसपी से ये कह दिया कि हम इनको पहले डील कर चुके हैं। इसके बाद एमएलसी अरुण पाठक का गुस्सा और बढ़ गया और फिल डील को लेकर उन्होंने दोनों अफसरों को खूब सुनाया।

एमएलसी पाठक नाराज बार-बार यह सवाल पूछने लगे कि क्या डील की गई थी, पहले इसका जवाब दीजिए, हालांकि एडीसीपी इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं और थोड़ी देर बाद वहां से चली गईं। बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और बीजेपी के कुछ अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके जाकर मामला शांत हुआ। एडीसीपी और एमएलसी के बीच हुए बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *