भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार को कोऑपरेटिव बैंक फतेहगढ़ के संपन्न हुए चुनाव में पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार को निर्विरोध दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला संगठन प्रभारी शिव महेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौड़, कन्नौज जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य, सत्यपाल सिंह, डॉ0 भूदेव सिंह राजपूत ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नवनियुक्त कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार का पार्टी कार्यालय आवास विकास पर अभिनंदन किया गया।
प्रकाश पाल ने कहा सहकारिता उत्तर प्रदेश की एक बहुत बड़ी संस्था है। उत्तर प्रदेश में जब पहली बार मुलायम सिंह यादव सहकारिता मंत्री बने तो उन्होंने सहकारिता के उत्थान के लिए नहीं बल्कि निजी स्वार्थ के लिए सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। अखिलेश सरकार में सहकारिता में भ्रष्टाचार और धांधली रही। योगी सरकार की अस्तित्व में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संगठन ने मिलकर किसके उत्थान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करने के लिए ऐतिहासिक और ठोस कदम उठाए गए। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सहकारिता विभाग आगे आने वाले वर्षों में इसके उत्थान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेती रहेगी। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार को दूसरी बार कोऑपरेटिव बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आज हुए चुनावी प्रक्रिया में कुलदीप गंगवार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, समाजवादी पार्टी हताश और निराश है। संचालन अमरदीप दीक्षित ने किया। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, संजीव गुप्ता, जितेंद्र सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौड़, शंकर सिंह, प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
निर्विरोध चुने गये कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार
