सवायजपुर विधायक ने कथा में पहुंचकर उतारी आरती
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सनातन परिवार फाउण्डेशन के तत्वाधान में नव दिवसीय कथा के पंचम दिवस पर कथाव्यास शिवानंद भाई ने अपने मुखार बिन्दु से पुष्प वाटिका प्रसंग, धनुष भंग एवं श्रीराम विवाह महोत्सव का प्रसंग का बखान किया।
आवास विकास सेक्टर ५ में चल रही कथा के पंचम दिवस पर कथाव्यास शिवानंद ने कहा कि गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से जब श्रीराम जनकपुरी के पुष्प वाटिका में फूल लेने गए, तो वहाँ उनकी भेंट माता सीता से हुई। वे दोनों एक-दूसरे को देखकर मोहित हो गए और उनके हृदय में प्रेम उत्पन्न हुआ। बाद में, स्वयंवर के दौरान जब श्री राम ने शिवजी के पिनाक धनुष को भंग कर दिया, तो विवाह का मार्ग प्रशस्त हुआ और उनका विवाह संपन्न हुआ। सीताजी चिंतित थीं कि कहीं धनुष भंग होने की शर्त को पूरा करने के बाद उन्हें राम न मिलें तो क्या होगा। इसलिए, वे अपनी आराध्य देवी पार्वती की शरण में गईं और प्रार्थना की। अन्य सभी राजकुमारों के असफल होने के बाद, श्री राम ने शिवजी को प्रणाम कर धनुष को उठाया और उसे एक ही झटके में भंग कर दिया। यह एक विशाल और गौरवशाली क्षण था, जिसने सभी राजाओं के अहंकार को दूर किया। सवायजपुर के विधायक कुवर मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कथाव्यास शिवानंद का माल्यार्पण किया और आरती उतारी। राम विवाह का सुंदर चित्रण हुआ। डा0 राजीव पाठक, रामखिलावन उर्फ खिलौना ने आरती उतारी। साथ ही भण्डारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर डा0 राजीव कुमार पाठक, जवाहर मिश्रा, डा0 गौरव अग्रवाल, रविशंकर चौहान, भानू प्रताप सिंह, आशीष गुप्ता, रोहित गुप्ता, विमलेश मिश्रा, अभिषेक बाजपेयी, नवीन कटियार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
रामविवाह प्रसंग सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
