समृद्धि न्यूज। भारतीय सेना सरहद पर संयुक्त सैन्य अभ्यास करने वाली है। सरकार ने सैन्य अभ्यास त्रिशूल से पहले नोटम जारी किया है। इसके तहत 12 दिन तक वायुसीमा में प्रवेश पर पाबंदियां लागू की जाएंगी। भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुएए 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सीमा के पास एक ट्राई-सर्विसेज (तीनों सेनाओं की संयुक्त) एक्सरसाइज के लिए एयरमैन को नोटिस जारी किया है। ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज, मतलब इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों मिलकर पाकिस्तान की सरहद पर युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं। गुजरात-राजस्थान की सरहद पर सरक्रीक से लेकर जैसलमेर तक, 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 12 दिनों का युद्धाभ्यास होगा। इस अभ्यास के लिए चुने गए क्षेत्र इस बार काफी बड़ा और असामान्य है। इस सैन्य अभ्यास के दौरान 28,000 फीट तक का एयरस्पेस सुरक्षित रखा जाएगा, यानी इस ऊंचाई तक कोई सामान्य विमान उड़ान नहीं भर सकेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस अभ्यास में दक्षिणी कमान के सैनिक विभिन्न और चुनौतीपूर्ण इलाकों में संयुक्त सैन्य अभियानों का प्रदर्शन करेंगे। इसमें क्रीक और रेगिस्तानी क्षेत्रों में युद्धाभ्यास, सौराष्ट्र तट पर एम्फीबियस ऑपरेशन और इंटेलिजेंस, सर्विलांस व रिकॉनिसेंस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर तथा साइबर ऑपरेशंस से जुड़ी मल्टी-डोमेन जॉइंट एक्सरसाइज शामिल होंगी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा के भीतर आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के केंद्रों को जमींदोज कर दिया था। इस सैन्य कार्रवाई के दौरान कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे। सेना की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच चार-पांच दिनों तक काफी तनावपूर्ण स्थिति रही थी।
सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास: पाकिस्तान की सरहद पर तीनों सेनाएं एक साथ करेंगी युद्धाभ्यास, जारी किया नोटम
