नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक द्वारा विभागीय कार्य न करने पर समिति के द्वारा की गई बैठक में पंचायत सहायक को हटाने की कार्रवाई की गयी।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचरिया बाकरपुर में ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक के द्वारा विभागीय कार्य न करने और समय-समय पर निरीक्षण के दौरान पंचायत कक्ष में ताला पड़े होने के कारण विकास खंड अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप राजपूत तथा ग्राम प्रधान दुर्वेश कुमार की अध्यक्षता में समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान पंचायत सहायक को हटाने की कार्रवाई की गई। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया की लगातार पंचायत घर में होने वाले कार्यों को अनदेखा करने तथा अन्य अनियमिततायें बरतने के आरोप में ग्राम पंचायत सहायक अवधेश कुमार को हटाने का सभी समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत सहायक को हटाने की कार्रवाई की गई। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई।
विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर समिति ने पंचायत सहायक को हटाया
