मुख्य अतिथि के रुप में सभासद ने लिया भाग, हुआ स्वागत
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों से कस्बे में चल रही रामलीला में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सभासद राहुल यादव ने आरती में भाग लिया। इस दौरान कमेटी के लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सीता हरण की लीला देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में बीते दिनों से चल रही आदर्श रामलीला में बीती रात कमेटी के आह्वान पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राहुल यादव सभासद ने रामलीला के मंच पर आरती में भाग लिया। मुख्य अतिथि राहुल यादव सभासद का समस्त कमेटी के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सीता हरण लीला का हुआ मंचन कानपुर से आए कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला का मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि सभासद राहुल यादव, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा उर्फ नन्हें भइया, कार्यवाहक अध्यक्ष आदेश राठौर, प्रबंधक सत्येंद्र यादव, प्रमोद मिश्रा, पिंटू गुप्ता, कमल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जयवीर यादव, विनीत भारद्वाज सहित समस्त कमेटी के पदाधिकारी व रामलीला कमेटी के कलाकार मौजूद रहे।
रामलीला में सीता हरण की लीला देख दर्शक हुए भाव विभोर
