लूट की रिपोर्ट ना लिखने पर वृद्ध महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। पीडि़ता अनवरी पत्नी शेर जान निवासिनी सदरियापुर थाना कमालगंज की निवासिनी वृद्ध, कमजोर महिला है। पीडि़ता अपने घर के बरामदे में दिनांक 14/15.१0.2025 को रात्रि करीब 01:15 बजे अकेली सो रही थी। अचानक पीडि़ता को घर में अचानक ताला टूटने आवाज सुनाई पड़ी, तो पीडि़ता ने उठकर देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है। जब पीडि़ता ने कमरे के अन्दर जाकर देखा कि गांव का ही शादाब पुत्र अलीदराज पीडि़ता के कमरे में रखे वक्से का ताला तोडक़र उसमें रखे जेवरात एक सोने का हार, दो अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी सोने की, दो जोड़ी चांदी की पायलें निकालकर जेब में रख लिये, तभी पीडि़ता ने उसे पीछे से पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिस पर पास पड़ोस के काफी लोग आ गये और उक्त शादाब को पकडऩे का प्रयास किया, परन्तु उसने अपनी गोट से तमंचा निकालकर तानते हुए पीडि़ता को धक्का देते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीडि़ता का सारा जेवर लूटकर भाग गया। तब पीडि़ता ग्रामीणों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *