कौन कर रहा है सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की साजिश
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर में बीती रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आई लव मोहम्मद के पोस्टर प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास दीवाल एवं गांव की बिजली के खंबों तथा गांव में ही रोड के किनारे कबाड़ी का काम करने वाली व्यवसायी की दुकान के बाहर लगा दिये। इसकी जानकारी होते ही गांव में सुगबुगाहट होने लगी। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्हें किसी भी कीमत पर छूट नहीं दी जायेगी।
फिर लगे आई लव मोहम्मद के पोस्टर
