दबंग पूर्व प्रधान ने चकमार्ग को काटा, एसडीएम ने काम रुकवाया

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। दबंग पूर्व प्रधान ने चकमार्ग को काटकर अपने खेत में मिला लिया। इस मामले की शिकायत एसडीएम से की गयी। जिस पर एसडीएम के आदेश पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने काम को रुकवा दिया। बताते हैं कि जेसीबी द्वारा चक मार्ग काटने से पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
जानकारी के अनुसार कायमगंज ब्लॉक के शिवरई बरियार गांव में पूर्व प्रधान संजीव यादव ने जेसीबी बुलाकर चकमार्ग को काटना शुरु किया। उनकी मंशा उक्त चक मार्ग को अपने खेत में मिलाने की थी, तभी गांव के प्रधान पुत्र धर्मेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की। धर्मेंद्र सिंह के अनुसार उन्होंने जनवरी में मनरेगा के तहत इस मार्ग को नहर से भगवानदास के दरवाजे तक मिट्टी डालकर दुरुस्त कराया था। चकमार्ग काटे जाने से प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के तहत बिछाई गई पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे गांव में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि मार्ग काटने के बाद पूर्व प्रधान परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मांग की है कि काटे गए मार्ग को पुन: दुरुस्त किया जाए। पाइपलाइन जोड़ी जाए और पूर्व प्रधान के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने लेखपाल को मौके पर भेजा। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नापजोख की और चकमार्ग काटने का काम रुकवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *