मार्ग दुर्घटना मे बाइक सवार युवक की हालत गंभीर, कानपुर में मौत

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद नगर के मोहल्ला दलमीर खाँ निवासी पुनीत पुत्र बादशाह एक सप्ताह पूर्व आलू की खरीदारी के लिए बाइक द्वारा मोहम्मदाबाद गया था। बताते हैं मोहम्मदाबाद से वापस आते समय गैसिंहपुर के पास एक कार के चालक ने लापरवाही से चलाकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना की सूचना के बाद जहां एक ओर परिजन मौके पर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया था। शुक्रवार अपरान्ह 1 बजे के करीब युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गयाष। शनिवार की देर शाम जैसे ही एंबुलेंस द्वारा शव मोहल्ले में पहुंचा, तो लोगों में मायूसी छा गई तथा घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा विजय सिंह ने बताया मृतक दो भाइयों में छोटा था, जबकि एक तीसरे नंबर की बहन है। उन्होंने बताया मृतक के पिता कायमगंज स्थित तहसील में एक प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में कर्मचारी हैं। बताया गया है मृतक आलू की खरीदारी तथा क्रय विक्रय का कार्य करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *