नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों विकास खंड के सफाई कर्मचारी को होटल मलिक तथा दबंग के द्वारा मारपीट कर घायल करने के मामले में कार्यवाही न होने पर सफाई कर्मचारी संघ में आक्रोश व्याप्त है। सफाई कर्मचारियों ने विकास खंड अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरपुर के मजरा बिरसिंहपुर में तैनात सफाई कर्मचारी जमुना प्रसाद कोरी को बीते 25 तारीख को नवाबगंज तिराहा बाईपास पर स्थित गुनगुन ढाबा पर अपने साथी के साथ खाना खाने गया था। जहां किसी बात को लेकर होटल मालिक से कहासुनी होने लगी। जिस पर होटल मालिक तथा वहां मौजूद दबंग व्यक्तियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। जिससे सफाई कर्मचारी जमुना प्रसाद कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद सफाई कर्मचारी ने इसीक सूचना अपने कर्मचारी संघ को दी। जिस पर कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता भी पहुंचे और विकासखंड कार्यालय पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त कर कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे।
साथी के साथ मारपीट के मामले में सफाई कर्मचारियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
