विकास कार्य में रुचि न लेने वाले बीडीओ ने कई पंचायत सहायकों का रोका वेतन

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर विकास खंडाधिकारी ने पंचायत सहायकों व ग्राम सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित विकास खंड कार्यालय सभागार में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु ग्राम पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों तथा पीएम आवास सर्वे के बावत बैठक बुलाई। बैठक के दौरान विकास खंड अधिकारी ने ग्राम सचिवों तथा समस्त कर्मचारियों को पीएम आवास सर्वे, फैमिली आईडी, शौचालय, रेट्रो फिटिंग में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं स्वच्छता शुल्क ग्राम पंचायत में कम जमा होने पर भी विकास खंड अधिकारी ने सभी से नाराजगी जताई तथा आरसी सेंटरों, जीरो पावर की सर्वे, आवास प्लस सर्वे के बारे में भी जनता से जानकारी ली और उन्होंने बताया कि विकास खंड कार्यालय तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों के कार्य में सूचना लेने की वजह से स्तर गिरता जा रहा है। वहीं सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी सभी कर्मचारियों को बताया की शासन स्तर से तय तारीख पर सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र से ग्राम पंचायत से सरकार की मनसा के अनुरूप शादी के लिए जोड़े तलाश कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित करें। इसके लिए सभी कर्मचारियों को सजगता से काम करके दो दिन के अंदर रिपोर्ट विकास खंड कार्यालय पर छापने की बात कही। जीरो पॉवर टी डाटा वापस आने पर ग्राम पंचायत अतरौलिया, ग्राम पंचायत बाग रुस्तम, ग्राम पंचायत फतेहपुर, गठवाया, देवरा मेहसोना, परिउली, खरदाई, कोकापुर, सथरा आदि ग्राम पंचायत का डाटा वापस आने पर नाराजगी जताई और जल्द ही ग्राम पंचायत का डाटा दोबारा अपडेट करने की बात कही। वहीं विकास खंड अधिकारी ने समीक्षा बैठक में रुचि न लेने वाले पंचायत सहायकों का मानदेय रोकने का भी कार्य किया। अभी कनौजिया पंचायत सहायक अचरा ताकीपुर, रितु यादव, प्राची, निधि दुबे, कल्पना, अंशिका, रौनक, हिमांशु, गिरिजा देवी, विकास कुमार आदि पंचायत सहायकों का वेतन रोकने के लिए कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *