पांचाल घाट पुल 2 मार्च से 31 मार्च तक होगा बंद, रूट डायवर्जन लागू

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। काफी लम्बे समय से लटके पांचाल घाट पुल की रिपेयरिंग के कार्य को गति देने की तैयारी तेज हो गयी है। लगभग एक माह तक रिपेयरिंग का कार्य होने से 2 मार्च से लेकर 31 मार्च तक पुल से यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। केवल पुल पर आने जाने को छोटे वाहनों जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एम्बुलेन्स को छूट दी जायेगी।
जनपद मेें राष्ट्रीय राजमार्ग-730सी (बेवर से अल्लाहगंज खण्ड के) पर स्थित गंगा नदी के पुल की मरम्मत हेतु 02 मार्च से यातायात डायवर्जन लागू किया जायेगा। एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व एआरटीओ (प्रशासन) वीएन चौधरी के द्वारा बस एवं ट्रक आपरेटर्स की बैठक बुलाई गयी एवं यातायात डायवर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया। यातायात डायवर्जन 02 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा। इस अवधि में छोटे वाहनों जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एम्बुलेन्स को छूट प्रदान की गयी है। कृषक द्वारा केवल कृषि सम्बन्धी फसल एवं उर्वरक आदि को प्रात: 4 बजे से 8 बजे तक ले जाने की अनुमति दी गयी है।डायवर्जन निम्नानुसार होगा
1. छिबरामऊ से आने वाले तथा बदायूँ, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना जहानगंज के अन्तर्गत बहोरिकपुर तिराहे से मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुये डायवर्ट किया गया है। 2. इटावा व मैनपुरी से आने वाले तथा बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना मोहम्मदाबाद के अन्तर्गत रोहिला चौराहे से नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुये डायवर्ट किया गया है। 3. जनपद शाहजहांपुर में स्थित जरियनपुर चौराहे पर बदायूं, मुरादाबाद की ओर से आने वाले तथा फर्रूखाबाद आने वाले वाहनों को शमसाबाद, फैजबाग होते हुये डायवर्ट किया गया है। 4. हरदोई, बरेली व शाहजहांपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को राजेपुर थानान्तर्गत डबरी मोड़ से राजेपुर, अमृतपुर, जरियनपुर, शमसाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है। यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर रूट डायवर्जन 2 मार्च से किया जा रहा है। जिसका शत-प्रतिशत पालन कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *