उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी की उपस्थिति में राजकीय संकेत विद्यालय फतेहगढ़ में पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये। शनिवार को विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी, सदस्य राज्य दिव्यांग बोर्ड अभिषेक त्रिवेदी, आशीष दुबे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने दिव्यांगों को उपकरण एवं किट वितरित करायी। कार्यक्रम में 184 ट्राईसाइकिल, 35 हियरिंग एड (कान की मशीन), 20 स्मार्ट केन, 95 जोडी बैसाखी एवं एम0आर0 किट का वितरण किया गया।
समारोह में विधायक अमृतपुर एवं भोजपुर के द्वारा दिव्यांगजनों का हौसला अफजाई करते हुये अवगत कराया गया कि उपकरण प्राप्त करने के बाद इसका सही दिशा में उपयोग करते हुये अपने जीवन को सफल बनाये। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को उत्थान के लिये विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है। एल्मिको कानपुर द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु 3 मार्च से 10 मार्च तक सभी विकास खण्डों में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां दिव्यांगजन पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते है। दिव्यांगजनों द्वारा ट्राईसाइकिल आदि उपकरण प्राप्त कर उनके चेहरे खिल उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *