नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सकुशल चुनाव संपन्न करने के लिए कस्बा इंचार्ज के साथ मणिपुर से आई फोर्स की बटालियन ने कस्बे सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज नगला हीरा सिंह, नया गनीपुर, बरतल, नगला धोबिया, वीरपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान तथा थाने के0सी0 राम सिंह ने मणिपुर से आए भारी फोर्स के साथ गांव में 13 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए गांव की गली-गली में लोगों से भयमुक्त होकर चुनाव कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से कोई वोट देने वाला व्यक्ति किसी से डरे नहीं और वह भयमुक्त होकर निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान, उप निरीक्षक के0सी0 राम सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश यादव तथा मणिपुर से आए भारी फोर्स की टोली के साथ गांव में भ्रमण किया।
फोर्स ने पैदल मार्च कर की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
