सभासदों ने नगर पंचायतकर्मियों पर लगाये काम न करने तथा डीजल चोरी के आरोप
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सभी सभासदों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन सभासदों के पहुंचने पर मौके पर मौजूद ईओ विनोद कुमार ने सभी सभासदों से एजेंडा मांगा की जिसके जो भी काम बाकी हों वह अपना काम लिखकर दे दें। जिस पर सभासदों ने आरोप लगाया कि अभी तक जो पिछले कम दिए गए थे उनमें से कोई भी काम नहीं हुआ तथा नगर की व्यवस्था भी चरमराई हुई है। लाखों रुपए की लागत से लगे हुए नगर में सीसीटीवी कैमरे सिर्फ शोपीस बने हुए हैं। वहीं सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के कर्मचारी कोई भी काम की कहो तो सुनते नहीं हैं। वहीं नगर में स्ट्रीट लाइट लगी हुई है जो की शाम होते ही जल जाती थी यदि लाइट नहीं थी तो जनरेटर से उनको जलाया जाता था, लेकिन अब काफी दिनों से वह केवल लाइट आने पर ही जलती हैं और जनरेटर से नहीं जल रही हैं। जिस पर सभी सभासदों ने डीजल चोरी का आरोप भी लगाया। इसके संबंध में पत्रावलियां मांगी गईं, लेकिन सभासदों को उपलब्ध नहीं करायी गयीं। जिस पर सभी सभासदों ने आरोप लगाया कि सभी पत्रावलियां चेयरमैन साहब के घर पर रहती हैं। जिससे नगर पंचायत में कोई भी चीज उपलब्ध नहीं रहती है। जिसको लेकर काफी देर तक बबाल होता रहा। वहीं ईओ विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक नगर पंचायत में कोई भी परमानेंट बाबू नहीं था। सभी संविदा कर्मी थे। जिसके चलते सही से काम नहीं हो पा रहा है। अब फर्रुखाबाद से एक बाबू की यहां पर नियुक्त कर दी गई है। जो की सभी कामों की देखरेख करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक बजट के अभाव में सभी काम बाकी पड़े थे। फिलहाल मैंने सभी सभासदों से कहा है जो भी जरूरी काम हैं उसको लिखकर दे दें ताकि वह जल्दी से जल्दी करवा दिया जाए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार तथा अध्यक्ष राजबेटी शंखवार, नगर पंचायत कर्मचारी तथा सभासद मौजूद रहे।
हंगामे के बीच नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न
