कमालगंज, समृद्धि न्यूज। तीर्थनगरी श्रृंगीरामपुर में 84.39 लाख के पर्यटन विकास कार्यों का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को कर दिया गया है। इसमें पर्यटक अतिथि गृह व प्रवेश द्वार आदि शामिल हैं। हालांकि अतिथि गृह में कुछ काम अभी पूरे नहीं हैं।
दशहरा मेला से दो दिन पहले मंगलवार को महान ऋषि श्रंृगी की तपोभूमि में लोकार्पण शिलापट लगा दिया गया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिला मुख्यालय पर जिले की अन्य परियोजनाओं के साथ 26 मार्च के श्रंृगीरामपुर के पर्यटक विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया था। शिलापट लगते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रमुख स्थान पर पर्यटक अतिथि गृह (धर्मशाला) होने से बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को विश्राम करने की सुविधा मिल सकेगी। भूमि उपलब्ध न होने पर भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के प्रयास से कस्बा निवासी अजय माहेश्वरी, पवन व दुर्गेश माहेश्वरी ने भूमि दान की थी। जिसमें बिजली कनेक्शन व फिटिंग नहीं, वाटर कूलर नहीं लगा है। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कानपुर डॉ0 कल्याण सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्री के लोकार्पण के बाद सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी।
श्रृंगीरामपुर में अधूरी तैयारी के बीच 84.39 लाख के पर्यटक अतिथि गृह का हस्तांतरण
