कमालगंज, समृद्धि न्यूज। चाची को मुखाग्नि देने के बाद गंगा स्नान करने गया युवक डूब गया। आनन-फानन में वहां मौजूद लोग उसे निकालकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम के अंतर्गत गांव अकर्माबाद निवासी राजू पुत्र जमुना प्रसाद अपनी चाची गंगाश्री पत्नी स्वर्गीय सर्वेश्वर दयाल का अंतिम संस्कार करने ग्रामीणों के साथ फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के अंतर्गत श्रंगीरामपुर गंगा घाट आए थे। परिजनों ने शव को चिता पर रखकर मुखाग्नि दी। उसके कुछ देर बाद राजू अचानक गंगा में कूद गया और गहरे पानी में चला गया। पास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गए और कुछ ही देर बाद राजू को बाहर निकाल लिया। परिजन अचेत अवस्था में छोटा हाथी से राजू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचे। जहां डॉक्टर विकास पटेल ने राजू को मृत घोषित कर दिया। राजू की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। राजू के भाई बंटू ने बताया राजू के कोई पुत्र नहीं है। चार बेटियां हैं। डॉक्टर ने परिजनों को पोस्टमार्टम की सलाह दी, परंतु परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए शव को लेकर घर चले गए।
चाची का अंतिम संस्कार करने आए भतीजे की गंगा में डूबने से मौत
