फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्कूल गई व्यापारी की नाबालिग पुत्री को अगवा कर सिपाही ने दुष्कर्म किया। खोजबीन के दौरान थाने से चंद कदम की दूरी पर परिजनों ने सिपाही को कार समेत पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद थाने पहुंचे। किशोरी के पिता ने सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। उन्होंने किशोरी की ओर से सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज कस्बा के एक मोहल्ला निवासी पीडि़त परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी एक इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। बुधवार सुबह किशोरी घर से कालेज जाने की कहकर निकली थी। दोपहर को कालेज की छुट्टी होने पर किशोरी जब घर नहीं पहुंची। जिस पर उसकी परिजनों को चिंता सताने लगी और उसकी खोजबीन शुरु कर दी। इस दौरान कस्बा में एक कार आकर रुकी। उस पर परिजनों की नजर पड़ी एक व्यक्ति किशोरी को उतार रहा था। जिस पर परिजनों ने कार को घेर लिया। उसमें सवार महिला थाने में तैनात सिपाही विनय चौहान से विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजन कार सहित सिपाही को थाने ले गए। वहीं किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वह कालेज जा रही थी, तभी उसके पास एक कार आकर रुकी। सिपाही ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। उसके बाद फर्रुखाबाद में एक कमरे में ले जाकर उसके साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। सूत्रों की माने तो सिपाही पूर्व में थाना नवाबगंज में तैनात रह चुका है।
किशोरी के साथ सिपाही द्वारा दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी थाने पहुंचे। पीडि़त पिता ने सिपाही व कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार ने बताया कि सीओ मोहम्मदाबाद मौके पर हैं। गहनता से जांच की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी को दी गई है। किशोरी की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपित सिपाही विनय चौहान को निलंबित कर दिया गया है।