लखनऊ से आयी टीम ने सीएचसी का निरीक्षण कर परखी हकीकत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम ने सीएचसी कायमगंज का निरीक्षण किया। टीम में डीएमएच दीपक कुमार और डीसीपीएम मंजरी गुप्ता ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया और रिकॉर्डों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान टीम ने सबसे पहले दवा स्टोर में जाकर दवाओं का स्टॉक और रजिस्टर का मिलान किया, जो सही पाया गया। इसके बाद लैब विभाग का निरीक्षण किया। जहां जांचों की प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने इलेक्ट्रोलाइट मशीन के बारे में पूछा तो बताया गया कि मशीन आ चुकी है, लेकिन नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद चालू की जाएगी। टीम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांचों और एचआईवी विभाग के रिकॉर्ड की भी जांच की। इसके बाद अधिकारी लेबर रूम पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ नर्सों से जानकारी लेकर दस्तावेजों की गहन पड़ताल की। डीएमएच दीपक कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के तहत टीम का उद्देश्य कमियां निकालना नहीं, बल्कि सुविधाओं को दुरुस्त कराना है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाओं, मशीनों और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े और उनका इलाज यहीं पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शोभित कुमार सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *