फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौर के प्रयासों से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के लिए आ गयी है। मूर्ति लगाने के लिए वीरेन्द्र सिंह राठौर ने प्रयास किया था। जिसके चलते परिवहन मंत्री दयाशंकर ने मंजूरी दी थी और रोडवेज परिसर में मूर्ति लगाने की तैैयारी चल रही है। महाराणा प्रताप की मूर्ति आने के दौरान के्रन से उतारी गयी। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह राठौर के साथ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह भी मौजूद रहे। रोडवेज बस स्टैण्ड पर शीघ्र ही महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण होगा। मूर्ति आने पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
