- 51 पेड़ लगाकर वृक्ष बनने तक देखभाल का लिया संकल्प
- अगले 7 दिन तक जरूरतमंदों को भोजन कपड़े राशन वितरण कर रघुराज प्रताप का मनाएंगे जन्मदिन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर इकाई ने वृक्षारोपण किया। थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन में एक बैग में 51 पेड़ लगाए गए। इसमें फलदार व छायादार पेड़ शामिल हैं। जनसत्ता दल के मनोज सिंह गौर ने कहा कि रघुराज प्रताप सिंह की जन-जन की नीति को हर घर तक पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य है राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया है अगले 7 दिन तक जन सामान्य की विभिन्न प्रकार से मदद करके एक मजबूत संदेश देने का काम किया जाएगा। इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर, प्रदीप सिंह राठौड़, जेपी चौहान, राजेश्वर सिंह, राधेश्याम कुमार, योगेंद्र यादव, मुकेश यादव, देवू सिंह, नन्ने खान, ताजदार खान लोग मौजूद रहे
