समृद्धि न्यूज। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान जहां गु्रप-ए में शामिल हैं तो वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। एसीसी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले इमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाने वाला ये टूर्नामेंट अब 14 से 23 नवंबर तक कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही गु्रप में रखा गया है।
टेस्ट खेलने वाले पांच एशियाई देश अपनी (ए) टीमें उतारेंगे, जबकि यूएई, ओमान और हांगकांग अपनी सीनियर टीमों के साथ इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसमें कुल 15 टी-20 मैच खेले जाएंगे। भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक गु्रप में रखा गया है। दूसरे गु्रप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट में सुपर-4 चरण शामिल नहीं है। प्रत्येक गु्रप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। साल 2024 में हुए टूर्नामेंट में अफगनिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी।
भारत और पाकिस्तान का 16 नवम्बर को फिर से होगा आमना-सामना
