देशी शराब की दुकान का मुख्य गेट लोहे की रॉड से तिरछा कर चोरी

आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से पुलिसिया गस्त की खुल रही पोल
दिसंबर में हुईं एक दर्जन से अधिक चोरियों की पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव साधौ सराय में मुख्य मार्ग पर स्थित ठेका देशी शराब की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा प्रिंटर, सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर, दो पेटी शराब व 7 हजार की नकदी चोरों द्वारा पार कर दी गई। सेल्समैन के अनुसार वह शौचक्रिया हेतु जब गया था तभी रात्रि लगभग 11 बजे के समय दुकान का मुख्य गेट लोहे की रॉड से तिरछा कर दुकान के अंदर घुस गए और घटना को अंजाम दे दिया। जब वह शौचक्रिया से निवृत्त होकर वापस आया, तो दुकान का गेट टूटा देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में सेल्समैन मानसिंह ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन पुलिस के हांथ कोई सुराग नहीं लग सका। ज्ञात हो कि शमसाबाद थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत है, लेकिन थाना पुलिस द्वारा एक महीने में हुईं एक दर्जन चोरियों में आज तक थाना पुलिस ने किसी भी चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया है न ही किसी भी चोरी का खुलासा कर सकी है। ज्ञात हो कि 9 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गांव पसियापुर से 5 घरों से चोरी हुई पुलिस आज तक खाली हाथ है। 12 दिसंबर को हजियापुर मंदिर से सोने का छत्र चोरी हुआ पुलिस फिर खाली हाथ, 14 दिसंबर को फैजबाग चौकी की दीवार से सटे मशीनरी स्टोर से हजारों की चोरी हो गई पुलिस फिर खाली हाथ, 20 दिसंबर को हजियापुर गांव में दो घरों से चोरी पुलिस फिर खाली हाथ, 22 दिसंबर की रात्रि शमसाबाद नगर के बाग मोहल्ला निवासी अजीत के बंद पड़े घर से हजारों की चोरी पुलिस आज तक खाली हाथ, 23 दिसंबर को हंसापुर गौराई के तीन घरों से चोरों ने हजारों की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी थाना पुलिस फिर खाली हाथ। इसे थाना पुलिस की लापरवाही कहा जाय तो ज्यादा बेहतर होगा। एक तरफ जहां थाना पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त लगाने का दावा कर रही है तो वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *