सैकड़ों वर्ष पुराने शिवालय में हुई शिवलिंग की स्थापना

जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शुरू, पुलिस रही मौजूद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में सैकड़ों वर्ष पुराने मिले शिवालय में शिवलिंग स्थापित कर पूजन अर्चना किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में शनिवार को दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा के सानिध्य में हिंदू महासभा के नेता और कार्यकर्ता एवं हिंदू आदि नेता मौके पर पहुंचे और शिवालय को कब्जा मुक्त कराया। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर की साफ -सफाई की गई और शाम को शिवलिंग स्थापित कर दिया गया। सोमवार दोपहर सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर शिवालय में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ ही दूध, दही, शहद व पंचामृत से भगवान भोलेनाथ को स्नान कराया गया। शिवालय तक जाने के लिए शनिवार को राजस्व कर्मियों ने दो खेतों के बीच 5 मीटर चौड़ा रास्ता नापा था। रविवार को प्रशासन की तरफ से दो खेतों के बीच से जेसीबी द्वारा रास्ता डलवा दिया गया था। जिससे शिव भक्त आराम से शिवालय में पूजा अर्चना करने के लिए जा सकेंगे। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंतेश्वरदास महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से काशी में कण-कण में भगवान शिव विराजमान हैं। इसी प्रकार फर्रुखाबाद में भी कण-कण में शिव हैं। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद में जितने भी शिव मंदिर हैं वह सभी कब्जा मुक्त कराए जाएंगे और इसी प्रकार से वहां पर पूजा अर्चना प्रारंभ की जाएगी।

मंदिरों के पास बने शराब ठेके हटवाये जाएंगे: ईश्वर दास महाराज

जिले के मंदिरों के पास शराब के ठेके खोले जाने के सवाल पर महंतेश्वरदास महाराज ने कहा कि इसके खिलाफ जिले में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा और मंदिरों के पास से शराब के ठेके हटवाये जाएंगे और यह पूरा कार्य कानून के दायरे में होगा। हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि कार्यकर्ता लगातार मंदिर की सफाई करने में जुटे हुए हैं और सोमवार को सोमवती अमावस्या के शुभ मुहूर्त में मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। बताया गया कि शिवालय में सिर्फ अर्ग था। शिवलिंग किसी ने चोरी कर लिया है था। उसे लाकर स्थापित किया गया है। उसके बाद पूजा अर्चना की जा रही है। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में शिवालय पर ही हिंदूवादी लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई और शिवालय के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *