कमालगंज, समृद्धि न्यूज। बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जहानगंज के थाना क्षेत्र के ग्राम सरफाबाद के मजरा गुलरिया निवासी ओमपाल पुत्र राकेश, रामू पुत्र रामगोपाल के साथ अपने गांव गुलरिया के पास स्थित बाजार ग्राम गढिय़ा में सब्जी एवं दवाई लेने बाइक से आ रहे थे। रास्ते में रसूलपुर मोड़ पर गढिय़ा की तरफ से आ रहे रवि, लव, प्रवीन निवासी ग्राम गुलरिया सरफाबाद थाना जहानगंज जो कि बाइक से गांव की तरफ आ रहे थे, की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार पांचों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें १०८ एंबूलेंस द्वारा सीएचसी कमालगंज ले जाया गया। बताया गया है कि दो युवकों के पैर में गम्भीर चोटें आयी हैं एवं दो युवकों के चेहरे पर चोटें आयी हैं एवं ओमपाल पुत्र राकेश को सीएससी में इलाज के दौरान छुट्टी कर दी गई है। उसे परिजन अपने गांव वापस ले गए हैं।