अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में कट मार दिया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। उस पर बैठे किसान ने जहां कूदकर अपनी जान बचायी, वहीं चालक को लोगों ने निकाला।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हंसा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली में कट मार दिया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसे पर बैठे किसान ने कूदकर अपनी जान बचायी। चालक को भी लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढिय़ा किराचन निवासी जबर सिंह अपने गन्ने की फसल को लेकर अपने ट्रैक्टर ट्राली से रूपापुर चीनी मिल जा रहे थे, तभी उनके साथ यह घटना घटित हुई। ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही फर्रुखाबाद-बदायूं मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। जाम लगने की भनक लगते ही चौकी इंचार्ज विमल कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी सूझबूझ से कुछ ही देर में जाम को खुलवा दिया और यातायात सुचारु रुप से चालू हो सका।
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा कट अनियंत्रित होकर पलटा
![](https://www.samriddhisamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/frdp20-19-scaled.jpg)