परचून दुकान को भी चोरों ने बनाया निशाना
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद थाना क्षेत्र की चिलसरा चौकी के निकट अज्ञात चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कस्बे में स्थित यासु ज्वेलर्स की दुकान की पीछे की दीवार में नकब लगाकर गोलक का ताला तोड़ा और नगदी व जेवरात पार कर दिये।
जानकारी के अनुसार पीडि़त जितेंद्र वर्मा निवासी नितगंजा दक्षिण कोतवाली फर्रुखाबाद की कस्बा चिलसरा में याशु ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर करीब 1.5 किलो चांदी, 50 हजार की नगदी और 4 ग्राम सोना चोरी कर लिया। कुल मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
इसी दौरान पास की किराना दुकान के व्यापारी लंकुश सिंह की दुकान में भी चोरी हुई। चोरों ने छत के जाल को तोडक़र दुकान में रखी लगभग 4 हजार रुपये की रेजगारी और दो बोरी सरसों भी पार कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पेट्रोलिंग व्यवस्था सही रहती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
