तीन कनेक्शन काटे, उपभोक्ताओं में मचा हडक़ंप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग ने नवाबगंज के मुख्य बाजार मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक लाख रुपये से अधिक की बकायेदारी में तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये। जिससे उपभोक्ताओं में हडक़ंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने कस्बे के मुख्य बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने बकायेदारी में तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये। विभाग की टीम ने इन उपभोक्ताओं के मीटर भी निकालकर बिजली घर में जमा करा दिए। नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई उन उपभोक्ताओं के खिलाफ की गई है जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से समय पर अपने बिजली बिल जमा करने की अपील भी की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य बकायादारों में हडक़ंप मच गया। अभियान के दौरान नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा के साथ वीर सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव सिंह और प्रदीप यादव सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
विद्युत विद्युत की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
