21 हजार दीपों से जगमग हुआ पांचाल घाट, डीएम ने किया दीपदान

गुरुनानक जयंती/देव दीपावली पर मां गंगा आरती का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कैलाश सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आस्तिक महाराज के मार्गदर्शन में गुरु नानक जयंती एवं देव दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर माँ गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया। गंगा तट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर दीप जलाकर माँ गंगा से समृद्धि, शांति और सबके कल्याण की कामना की। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, एसडीएम रजनी कांत पाण्डेय, डीएफओ राजीव कुमार व संतों ने दीप दान कर सर्वमंगल की कामना की। गंगा में दीपदान का दृश्य अपनी अनोखी छटा बिखेर रहा था।संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन समाज में धार्मिक एकता, स्वच्छता और सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम में भजन कीर्तन, दीपदान और प्रसाद वितरण के साथ गुरु नानक देव के उपदेशों पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर संस्थान के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने सबका भला हो, सब सुखी रहें, का संकल्प लिया। आचार्य प्रदीप शुक्ला ने आरती की। इस मौके पर शिवम मिश्रा, अखिलेश, संजीव बाजपेयी, वंश, योगेश, जुगुल मिश्रा, आदित्य शर्मा, अंकित तिवारी, आरती मिश्रा, बृजेश बाजपेयी, मधु, शोहित दीक्षित, निहारिका पटेल, रचना गुप्ता, वैभव, हिमांशु, घनश्याम, सुमित, विकास, अंशू बाजपेयी, अर्पित के अलावा थाना कादरीगेट अध्यक्ष कपिल कुमार चौधरी, पांचालघाट चौकी मोहित मिश्रा व पुलिस बल सहित दर्जनों भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *