सालों से गंदगी एवं जलभराव से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

कमालगंज ब्लाक खंड का घेराव कर दिया ज्ञापन
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज ब्लाक खंड की ग्राम पंचायत बहोरिकपुर के मजरा अदमापुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में आज कमालगंज ब्लाक खंड केंद्र पहुंचे। जहां पर जमकर नारेबाजी कर जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कई सालों से गांव के मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा रहता है। जिससे गांव की महिलाएं, बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग घर से बाहर जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। बच्चे स्कूल जाने से कतराते रहते हैं एवं महिलाएं घर से बाहर जाने के लिए मना कर देती हैं और बाहर से आने वाले नाते रिश्तेदार भी गांव में आने से कतराते रहते हैं। यह समस्या सालों से बनी हुई है। इसकी बजह गांव में मुख्य मार्ग पर नालियों का निर्माण ना होना। जिस वजह से आसपास लगे खेतों में जब पानी की सिंचाई होती है तो वह बहकर मुख्य मार्ग पर आ जाता है। जिससे जल भराव बना रहता है। कई बार ग्राम प्रधान अनिल कुमार जो की 15 वर्षों से बराबर प्रधान पद पर बने हुए हैं उनसे शिकायत की गई, लेकिन वोट बैंक के लिए वह खेत मालिक जो मुख्य मार्ग के आसपास है उनसे बुराई नहीं लेना चाहते हैं एवं जानकारी करने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। ऐसा कहकर उन्होंने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। वही ग्रामीणों ने बीडीओ के न मिलने पर बाबू को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी अगर इस मामले का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं की किया गया तो अगली बार ट्रैक्टरों में भरकर ग्रामीण एवं महिलाएं आएंगे और ब्लाक खंड में अनशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *