हेलमेट पहनने के बावजूद नहीं बची जान, न्यू सैटलाइट बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
शाहजहांपुर, समृद्धि न्यूज। जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का कहर एक बार फिर देखने को मिला। थाना रोज़ा क्षेत्र के न्यू सैटलाइट बस स्टैंड के पास हुई हृदयविदारक घटना में एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक थाना कांट क्षेत्र का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से थाना पसगवां (खीरी) अंतर्गत शंकरपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में अचानक उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा आ फंसा। युवक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन मांझा इतनी तेजी से लिपटा कि हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा सका। गले में गहरा कट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना रोज़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोग आक्रोशित हैं और पूछ रहे हैं कि जब चाइनीज मांझे की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है, तो आखिर यह बाजारों में बिक क्यों रहा है? स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक प्रशासन सख्ती से कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक निर्दोष लोगों की जानें इसी तरह जाती रहेंगी।
