Headlines

कब्र में भी सुकून नहीं! भागलपुर के कब्रिस्तान में नरमुंडों के गायब होने से दहशत

बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर गायब मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों को शक है कि नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी कर रहे हैं. तस्कर कब्रों के उस हिस्से की खुदाई करते हैं जिधर मुर्दों का सिर होता है. ऐसा ही मामला सन्हौला प्रखंड से सामने आया है. यहां एक कब्रिस्तान में कब्र खुदी मिली, जिसमें मुर्दे का सिर गायब था. ग्रामीणों के मुताबिक, ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार हो चुका है.घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने जांच एसडीपीओ को सौंपी है. घटनास्थल का निरिक्षण किया गया है और लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. कब्रों से मुर्दों के सिर गायब होने से लोगों में डर और दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. नरमुंड तस्करी का यह अजीबोगरीब मामला भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फाजिलपुर सकरामा का है.

ग्रामीणों का तांत्रिकों पर शक

 पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर भाग खड़े हुए. इस कुकृत्य व अमानवीय घटना को लेकर कुछ ग्रामीण इसे तांत्रिकों का करतूत भी बता रहे हैं. बीते सोमवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया था.

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

 पुलिस को शिकायत करने के बाद भी नरमुंड तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.सन्हौला थाना की पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराते हुए शीघ्र दीवार और कंटीले तार से घेराबंदी का आश्वासन दिया गया. इस कुकृत्य में शामिल लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही गई.

तांत्रिक या नरमुंड तस्कर?

कब्रिस्तान में कब्रों को खोदकर उनके सिर गायब होने से लोग हैरान और परेशान हैं. यह लोगों के लिए रहस्य है. हालांकि, कुछ ग्रामीण बताते हैं कि यह तांत्रिकों की करतूत है, उनके द्वारा ही इस तरह की घटना को किया जा रहा है. वहीं इस घटना में किसी मानव तस्कर गिरोह के संलिप्त होने का भी संदेह लोगों को है. लोग बताते हैं कि बेहद ही सावधानी के साथ कब्र की खुदाई की जाती है फिर उसी तरह से बांस के बत्ती से ढक कर उसके ऊपर मिट्टी डाली जाती है, ताकि किसी को पता ना चले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *